दीपक बाबा ने सैकड़ों समर्थकों के साथ ली भाजपा की सदस्यता
दीपक बाबा ने सैकड़ों समर्थकों के साथ ली भाजपा की सदस्यता
आई एन न्यूज सोनौली :
लोकसभा चुनाव से पहले सोनौली नगर पंचायत के बसपा नेता नेता दीपक त्रिपाठी ने आज अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ बसपा का साथ छोड़ भाजपा में शामिल हो गए ।
शनिवार की शाम सोनौली नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 3 शास्त्री नगर में चौपाल कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय वित्तराज्यमंत्री पंकज चौधरी विधायक नौतनवां ऋषि त्रिपाठी ने उन्हें सदस्यता दिलाई। दीपक बाबा के साथ उनके साथ सैकड़ों समर्थकों ने भी सदस्यता ली।
इस दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए दीपक बाबा ने कहा कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्य योगी आदित्यनाथ के कार्यशैली से काफी प्रभावित हुआ हूं। अब हमेशा भाजपा के साथ रहूंगा तथा पार्टी के लिए दिन-रात काम करूंगा। भाजपा प्रत्याशी को अच्छे वोटों से जिताएंगे।
इस दौरान मुख्य रूप से ब्लाक प्रमुख राकेश मद्धेशिया, दिनेश त्रिपाठी, लाल चंद चौधरी, राधे श्याम सिंह, बबलू सिंह, रमेश चंद्र त्रिपाठी, राहुल शुक्ला, अखिलेश त्रिपाठी, अरविंद त्रिपाठी, रवि वर्मा, संजीव जायसवाल, प्रेम जायसवाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। महाराजगंज– उत्तर प्रदेश।