देर रात तक मनाया गया डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती, स्वागत और सम्मान कार्यक्रम
देर रात तक मनाया गया डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती, स्वागत और सम्मान कार्यक्रम
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
सनौली नगर पंचायत क्षेत्र में डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती देर रात तक विभिन्न स्थानों पर विभिन्न दलों के नेताओ द्वारा मनाया गया।
रविवार की देर शाम को नगर पंचायत सोनौली के बसपा का दामन छोड़कर भाजपा में शामिल हुए दीपक बाबा का
भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ताओं ने संजू जायसवाल के आवास पर एक कार्यक्रम आयोजित कर दीपक बाबा को फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया। इस दौरान दीपक बाबा ने कहा कि भाजपा में शामिल होकर हमें अपार प्रसन्नता हो रही है। आप सभी का सहयोग और आशीर्वाद की जरूरत है। संगठन के लिए पूरे समर्पण के साथ कार्य करूंगा।
स्वागत करने वालों में रवि वर्मा, प्रेम जायसवाल, डब्लू जायसवाल, विकास मिश्रा, नीरज जायसवाल सहित तमाम भाजपा के लोग मौजूद रहे।
इसके उपरांत दीपक बाबा ने एसएसबी रोड पर डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती केक काटकर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बड़े ही उत्साह के साथ मनाया।
इसी क्रम में सोनौली नगर पंचायत के भाजपा नेता एवं जयसवाल समाज के अध्यक्ष संजीव जायसवाल ने नगर पंचायत के वार्ड नंबर 1 सुकरौली मैं स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इसके उपरांत बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों के बीच मीठा बटवा कर उनका मुंह मीठा कराया और शुभकामनाएं दी।
महाराजगंज –उत्तर प्रदेश।