सोनौली में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली, सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो
सोनौली में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
भारत–नेपाल के सरहदी क्षेत्र के मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आज आदर्श नगर पंचायत सोनौली कस्बे में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत नगरपंचायत सोनौली अधिशासी अधिकारी राहुल यादव की अगुवाई में नगर पंचायत कार्यालय से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली नगर पंचायत कार्यालय से निकल गई जो मुख्य मार्ग से होते हुए पुणे नगर पंचायत कार्यालय पहुंचकर संपन्न हो गया। जागरूकता रैली के माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। मतदाता को विभिन्न तरह के नारों के माध्यम से जागरूक किया गया।
इस मौके पर नगर पंचायत के कर्मचारीगण तथा नव ज्योति स्कॉलर एकेडमी सोनौली विद्यालय के बच्चे अध्यापक और प्रबंधक शिरीष पांडे मौजूद रहे।
महाराजगंज– उत्तर प्रदेश।