नौतनवा: मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम चंद्र जी का मनाया गया जन्मोत्सव
नौतनवा: मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम चंद्र जी का मनाया गया जन्मोत्सव
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
श्रीराम जानकी मंदिर (ठाकुर द्वारा ) नौतनवा में आज मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम चंद्र जी का जन्मोत्सव अत्यंत ही धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर नगर से भारी संख्या में महिला और पुरुषों की भीड़ वहाँ उपस्थित थी । घड़ी की सुई नें ज्योही दिन में १२ बजने की सूचना दी , पूरा परिसर भये प्रगट् कृपाला , दीन दयाल ….. से गूंज उठा ।
घंट घड़ियाल और शंख की ध्वनियों के बीच भगवान के जन्मोत्सव के बाद प्रसाद वितरण का कार्यक्रम भी संपन्न हुआ ।
इससे पूर्व मंदिर परिसर में बनने वाले संत निवास की आधार शिला भी आज नगर के प्रमुख समाजसेवी ईश्वर शरण अग्रवाल द्वारा रखी गई । मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष जगदीश गुप्त ने बताया कि पुजारी जी के लिए एक आवास , भोजनालय और शौचालय का निर्माण जन सहयोग से कराया जायेगा । उपस्थित अनेक लोगो ने इस अवसर पर अपने ओर से सहयोग का आश्वासन भी दिया ।
इस मौके पर दया राम जयसवाल , सुरेश जयसवाल , मनोज जायसवाल , अतुल जयसवाल , ओंकार नाथ मध्येसिया ,महेंद्र बेरीवाला , सत्यम , अनीस शाव ,संदीप जायसवाल , प्रमोद जयसवाल ,गोपाल ,कन्हैया गुप्ता सहित अनेक लोग उपस्थित रहे ।
महाराजगंज –उत्तर प्रदेश।