सोनौली: अज्ञात व्यक्ति का मिला शव,पहुंची पुलिस
सोनौली: कुनसेरवा चौराहे के पास एक अज्ञात व्यक्ति का मिला शव,पहुंची पुलिस
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
सोनौली कोतवाली क्षेत्र के कुनसेरवा चौराहे के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव पुलिस ने बरामद किया है।
सोनौली पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पहचान कराने तथा पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुट गई है।
खबरों के मुताबिक सोनौली थाना अध्यक्ष अभिषेक सिंह को सूचना मिला की एक अज्ञात व्यक्ति की लाश लावारिस कुनसेरवा चौराहे के पास पड़ा हुआ है। उक्त सूचना पर पहुंचे थाना अध्यक्ष ने लाश की पूरी तरह से निरीक्षण किया और पहचान करने का प्रयास किया। लोगों से पूछताछ के बाद आवश्यक कार्यवाही कर पीएम के लिए भेज दिया है।
इस संबंध में थाना अध्यक्ष सोनौली अभिषेक सिंह ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति पिछले कई महीने से क्षेत्र में घूम कर भीख मांगा करता था और आज उसकी मौत हो गई। अज्ञात युवक की पहचान नहीं हो पाई है, पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है।
महाराजगंज -उत्तर प्रदेश।