नौतनवा नवीन मंडी स्थल में लगी आग, ईओ स्वयं बुझाते दिखे आग
नौतनवा नवीन मंडी स्थल में लगी आग, ईओ स्वयं बुझाते दिखे आग
आई एन न्यूज़ नौतनवां डेस्क:
नौतनवा कस्बे में स्थित नवीन मंडी स्थल में आग लगने के कारण अधिकारी सहित मंडी स्थल के दुकानदारों में हड़कंप मच गया ।
आग बुझाने के लिए नौतनवा नगर पालिका का अपना मिनी दमकल अपने कर्मचारियों के साथ अधिशासी अधिकारी स्वयं आग बुझाते देखे गए।
खबरों के मुताबिक आज शनिवार की दोपहर को विद्युत के साट सर्किट से नौतनवा नवीन मंडी स्थल के कूड़े की ढेर में आग लगने के बाद तेज हवा से आग पूरी तरह से चारों तरफ फैलने लगा इसके बाद मंडी स्थल पर स्थित दुकानदारों में हड़कंप मच गया आनन-फानन में नौतनवा नगर पालिका से नगर पालिका का मिनी दमकल मंगाया गया। अधिशासी अधिकारी राहुल यादव तथा नौतनवा मंडी स्थल सचिव दोनों लोग कर्मचारियों के साथ आग बुझाते देखे गए। हालांकि इनके प्रयास से आग पर पूरी तरह से नियंत्रण पा लिया गया है। धुएं का गुब्बार अभी भी उठ रहा है।
महाराजगंज– उत्तर प्रदेश।