कोल्हुई: पूजा और प्रदीप परिणय सूत्र में बधे,पुष्प वर्षा कर विधायक और अध्यक्ष ने दी शुभकामनाएं

कोल्हुई: पूजा और प्रदीप परिणय सूत्र में बधे,पुष्प वर्षा कर विधायक और अध्यक्ष ने दी शुभकामनाएं

कोल्हुई: पूजा और प्रदीप परिणय सूत्र में बधे,पुष्प वर्षा कर विधायक और अध्यक्ष ने दी शुभकामनाएं
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
आयु० कुमारी पूजा मद्धेशिया सुपौत्री शिवपूजन प्रसाद मद्धेशिया एवं स्वर्गीय शांति देवी मद्धेशिया सुपुत्री कमलेश प्रसाद मद्धेशिया एवं श्रीमती शकुंतला देवी निवासी ग्राम पोस्ट कुल्ही बाजार जिला महाराजगंज। चि० प्रदीप मद्धेशिया सुपौत्र स्वर्गीय जिनका देवी एवं स्वर्गीय झिनकरन मद्धेशिया सुपुत्र श्रीमती रीता देवी एवं श्री सूर्य लाल मद्धेशिया ग्राम पलटा देवी जिला सिद्धार्थ नगर के साथ आज रविवार की देर रात की मांगलिक बेला में एक दुजे को वरमाला पहनकर तथा अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लेने के उपरांत पूरे विधि विधान के साथ एक दूजे के हो गए।
इस मांगलिक बेला पर विधायक नौतनवा ऋषि त्रिपाठी, ब्लॉक प्रमुख नौतनवा राकेश मद्धेशिया, अध्यक्ष नौतनवा बृजेश मणि त्रिपाठी, पत्रकारगढ़ अधिवक्ता, समाजसेवी व्यापारी सहित बड़ी संख्या में उपस्थित लोगो ने बर बधू पर पुष्प वर्षा कर शुभकामनाएं दी।
महाराजगंज– उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे