नौतनवा: बचपन ए प्ले व एबी इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने मनाया पृथ्वी दिवस
नौतनवा: बचपन ए प्ले स्कूल व एबी इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने मनाया पृथ्वी दिवस
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
आज नौतनवा के बचपन ए प्ले स्कूल व एबी इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने बड़े ही उत्साह के साथ पृथ्वी दिवस मनाया।
सोमवार को स्कूल के नन्हे मुन्हे
बच्चों को पृथ्वी संरक्षण के बारे में विस्तार से बताया गया। बच्चों को पानी बचाना, बिजली बचाना, पेड़ बचाना, पौधे लगाना, सफाई रखना, डस्टबिन का यूज़ करना आदि के संबंध में विस्तार से बताया गया।
बच्चों को यह भी बताया गया कि धरती हमारी माता है और हमें उसकी रक्षा करनी हम सब की जिम्मेदारी है।
स्कूल की डायरेक्टर अंजलि ने बच्चों से कहा कि मेरी धरा मेरी धरोहर है और हमें अपनी धरोहर की रक्षा करनी चाहिये। उन्होंने बच्चों को एक स्लोगन भी रटाया धरती बचाये जीवन बचाये।
बच्चों में विराट, अरिषा, प्रियांशी, उत्कर्ष, अथर्व, कृशा, काव्य, इशिका आदि ने अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
महाराजगंज– उत्तर प्रदेश।