ट्रेक्टर से गिरकर 6 वर्षाय बच्ची की मौत
ट्रेक्टर से गिरकर 6 वर्षाय बच्ची की मौत —–
सोनौली कोतवाली क्षेत्र के त्रिलोकपुर टोले का है मामला
सोनोली कार्यालय महाराजगंज स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के त्रिलोकपुर जारा गांव के पास शुक्रवार की शाम को सोनौली से बाजार कर अपने 6 वर्षीय सलमा पुत्री सेराज के साथ घर जा रही थी कि उसी गाव का एक ट्रेक्टर ट्राली मिल गया। जिस पर वह अपनी बच्ची को लेकर सवार हो गयी । अभी अपने गाव पहुंचने ही वाली थी कि ट्रेक्टर के झटके से अपनी माँ की गोद मे बैठी 6 वर्षीय बच्ची नीचे गिर गयी और उसकी दर्दनाक मौत हो गयी ।
ट्रेक्टर स्वामी और महिला दोनो एक ही गावँ के रहने वाले थे जिसके कारण दोनों पक्षो ने आपस मे समझौता कर बच्ची की लाश को आनन फानन मे दफना दिया । और पुलिस को सूचना नही दी ।
इस सम्बंध मे कोतवाला सोनौली ने कहा कि घटना की सूचना मौखिक मिली है लेकिन कोई लिखित सूचना अब तक नहीं पहुंचा है ।