सोनौली नगर पंचायत कार्यालय में कैम्प, 115 नए यूवा मतदाताओ ने भरे फार्म
सोनौली नगर पंचायत कार्यालय में कैम्प, 115 नए यूवा मतदाताओ ने फार्म भरे
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में मतदाताओ को शत प्रतिशत प्रतिभाग कराने के लिए महराजगंज के जिलाधिकारी अनुनय झा लगातार प्रयासरत हैं, इनके प्रयास से ही आज पूरे जिले के नगर पंचायतों और नगर पालिका कार्यालयों में एक दिन के लिए विशेष शिविर लगाकर छूटे हुए नये मतदाता सामिल करने हेतू फार्म भरे गए।
इसी कड़ी में आज सोनौली नगर पंचायत कार्यालय में कैम्प लगाकर 115 नए यूवा मतदाताओ का नाम मतदाता सूची में सामिल करने हेतू फार्म भरे गए, इसमें यूवा मतदाताओ ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और नाम सामिल कराने हेतू काफी उत्तसुक दिखे।
इस विशेष शिविर मे उपजिलाधिकारी नौतनवा नंद प्रकाश मौर्य,तहसीलदार नौतनवा पंकज कुमार शाही,नायब तहसीलदार सौरभ श्रीवास्तव, चेयरमैन सोनौली पुत्र शाहनवाज खान, अधिशासी अधिकारी राहुल यादव, आपरेटर विकाश चौधरी व अनुराग मिश्रा, नगर पंचायत कर्मी विजय यादव,हरिकेश बहादुर गौड़ आदि के अलावा नगर की गीता विश्वकर्मा, सुमन कौशल, किरन देवी, सरोज, सुनीता, पुंनवासी गौड़,विन्दयवासिनी, आशा रानी आदि बी यल ओ उपस्थित रहे।
महाराजगंज –उत्तर प्रदेश।