सोनौली बॉर्डर: लाखों के मादक पदार्थ हेरोइन के साथ दो नेपाली नागरिक गिरफ्तार

सोनौली बॉर्डर: लाखों के मादक पदार्थ हेरोइन के साथ दो नेपाली नागरिक गिरफ्तार

सोनौली बॉर्डर: लाखों के मादक पदार्थ हेरोइन के साथ दो नेपाली नागरिक गिरफ्तार
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
भारत- नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्रो में मादक पदार्थ के तस्करी का कारोबार अभी थमा नहीं है। आए दिन मादक पदार्थ के करियर या तस्कर मादक पदार्थ के साथ रंगे हाथ पकड़े जा रहे हैं।
इसी क्रम में बुधवार की शाम को पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने दो नेपालियों नागरिक युवको को दबोच कर उनके पास से मादक पदार्थ हीरोइन की एक खेप बरामद कर उन्हें हिरासत में ले लिया।
बता दे कि एसएसबी, पुलिस की संयुक्त टीम कोतवाली क्षेत्र के भारत नेपाल सीमा पर स्थित तिलहंवा के पास ग्रस्त कर रही थी कि इसी बीच दो संदिग्ध युवक भारत से नेपाल जा रहे थे । जिन्हें गस्त कर रहे संयुक्त टीम ने रुकने का इसय किया तो दोनों युवक नेपात की तरफ भागने लगे जिस पर जवानों ने दोनो युवको को दौड़ा कर पकड़ लिया। उनकी जामा तलाशी लिया तो छुपा कर रखा गया लाखों रुपए के मूल्य का मादक पदार्थ हेरोइन बरामद हुआ ।
बता दे की सोनौली पुलिस सीमावर्ती क्षेत्र से नशा एवं तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों में चौकसी तेज कर दिया है। जिसका परिणाम है कि आए दिन तस्कर या करियर पकड़े जा रहे हैं।
इस संबंध में थाना अध्यक्ष सोनौली अभिषेक सिंह ने बताया कि दो युवक 19 ग्राम मादक पदार्थ हीरोइन के साथ गिरफ्तार किए गए हैं जिनके नाम क्रमशः प्रकाश कुमार और रोशन कुमार निवासी नेपाल बताया है। दोनों युवकों को एनडीपीएस की धारा में चालान कर दिया गया है।

महाराजगंज उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे