लखनऊ लोकसभा सीट: राजनाथ सिंह ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल
लखनऊ लोकसभा सीट: राजनाथ सिंह ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल
आई एन न्यूज चुनाव डेस्क:
आज सोमवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री और लखनऊ लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार राजनाथ सिंह ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे। इससे पहले राजनाथ सिंह ने सीएम योगी, यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और अन्य बीजेपी नेताओं के साथ रोड शो किया।
नामांकन के दौरान योगी आदित्यनाथ एक हाथ में कमल और दूसरे हाथ में माइक लिए कमान संभाली। जय श्रीराम, जय श्रीराम, वंदे मातरम, वंदे मातरम के नारे लगाते हुए उन्होंने जनसमुदाय की आवाज को जोड़ते हुए कहा एक बार फिर मोदी सरकार। उधर, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक रथ यात्रा पर सवार होते हुए जुलूस में शामिल सभी संगठन और संस्थाओं का धन्यवाद भी करते रहे।
योगी आदित्यनाथ स्वागत करने वाले लोगों का धन्यवाद देते हुए भारत माता की जयकारे और वंदे मातरम के नारे लगाते रहे। रोड शो के दौरान जगह जगह आपार जन समूह ने भव्य स्वागत किया।
उत्तर प्रदेश।