नौतनवा बाईपास पर आग ही आग, आग बुझवाने में दोपहर से जुटे चेयरमैन
नौतनवा बाईपास पर आग ही आग, आग बुझवाने में दोपहर से जुटे चेयरमैन
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
नौतनवा कस्बे के सटे बाईपास पर आग ही आग दिखाई दे रहा है।
आज सोमवार की दोपहर को नौतनवा से सटे वैरियहवां गाव की सिवान से उठी एक चिंगारी नौतनवा कस्बे के बाईपास तक पहुंच गई और बाईपास के उत्तरी छोर के सिवान में आज पूरी तरह से फैल गया। करीब 3 किलोमीटर के परिधि में आग न अपना ताडवं मचाते हुए खेतों में रखा भूसा और खेत पूरी तरह जल गया। आग पूरव दिशा की तरफ ना आवे इसके लिए नौतनवा नगर पालिका के अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी नगर पालिका नौतनवा के पानियों की टैंकर और आग पर नियंत्रण पाने वाले यंत्र के साथ मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गए। आग की लपटो को देखते हुए नौतनवा बाईपास पर स्थित गैस एजेंसी, दो पेट्रोल पंप, एक विद्यालय की सुरक्षा में दो अग्निशमन यंत्र पूरी तैयारी के साथ खड़े हैं। जबकि नगर पालिका अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी नगर पंचायत के संसाधनों के साथ आंग पर काबू पाने में जुटे हुए है, आग नियंत्रण में है किंतु सिवान मे अभी भी आग धधक रहा है। आसपास के बस्ती के लोग पूरे चौकन्ना के साथ अपने घरों के रखवाली कर रहे हैं।
(देखें लाइव)
*महाराजगंज –उत्तर प्रदेश।*