सीआईटी और आओ सीखे संस्था के बीच हुआ करार,छात्रों को मिलेगा अब विशेष प्रशिक्षण
सीआईटी और आओ सीखे संस्था के बीच हुआ करार,छात्रों को मिलेगा अब विशेष प्रशिक्षण
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
नौतनवा स्थित सीआईटी के छात्रो को प्रोफेशनल एवं मोटिवेशन ट्रेनिंग के लिए सीआईटी और आओ सीखे संस्था के बीच आज एक करार किया गया। अनुबंध पत्र में यह लिखा गया है कि सीआईटी कंप्यूटर वर्ल्ड के छात्रों को समय समय पर अंतर रास्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण संस्था के परिसर मे दिया जायेगा।
CIT Computer World नौतनवा के निदेशक राजीव शर्मा एवं अंतर राष्ट्रीय प्रशिक्षक सतीश आनंद की संस्था आओ सीखे के बीच एक समझौता एमओयू पत्र हस्ताक्षरित किया गया। इस मौके पर संस्था के कर्मचारी एवं छात्र उपस्थिति रहे।
बता दें कि इस करार से अब छात्रों को समय समय पर अंतर रास्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण नौतनवा के सीआईटी संस्था के परिसर मे दिया जायेगा। जिससे कि छात्रों को कंप्यूटर ज्ञान के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर के अन्य विषयों का भी ज्ञान प्राप्त हो सकेगा।
महाराजगंज– उत्तर प्रदेश।