सोनौली के व्यापारियो ने धूम धाम से मनाया स्थापना दिवस ——
सोनौली के व्यापारियो ने धूम धाम से मनाया स्थापना दिवस ——
आईएन न्यूज सोनौली / महरागगंज
उधोग व्यापार मंण्डल सोनौली ने अपना 27 वा स्थापना दिवस बडे ही उत्साह पूवर्क मनाया ।
शुक्रवार की शाम को स्थापना दिवस के अवसर सोनौली के एक होटल मे आयोजित समारोह के मुख्य अतिधि व्यापारी नेता सुरेश कुमार रुगंटा तथा विशिष्ट अतिधि बनवारी लाल कंछल तथा विनोद गुप्ता चेयरमैन नगर पलिका परिषद फरेन्दा रहे ।
इस मौके पर व्यापरियो ने अतिथियो का भब्य स्वागत किया ।
स्वागत के क्रम मे मुख्य रूप से उधोग व्यापार मंण्डल के अध्यक्ष सोनौली विजय रौनियार ने अतिथियो के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि 27 वर्ष बीत गये आप सभी के सहयोग से समय बीतते देर नही लगी। इस बीच त्माम खट्टे मीठे कार्यो का अनुभव भी प्राप्त हुआ ।
समारोह मे मुख्य रुप से ग्राम प्रधान प्रतिनिध सोनोंली महेन्द्र जायसवाल नेपाल भारत मैत्री संघ शाखा बेलहिया के अध्यक्ष श्रीचन्द गुप्ता संजीव जायसवाल रामानन्द रौनियार नीरज जायसवाल कमलेश अग्रवाल महताब अहृमद रामसूरत उपाध्याय जगदीश जायसवाल मुस्तफा सिद्धिकी अनुराग मणि सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।