बचपन ए प्ले व एबी इंटरनेशनल स्कूल में श्रमिकों का आदर व सम्मान करने की दी गयी सीख
बचपन ए प्ले व एबी इंटरनेशनल स्कूल में श्रमिकों का आदर व सम्मान करने की दी गयी सीख
आई एन न्यूज नौतनवां डेस्क:
नौतनवा के बचपन ए प्ले स्कूल व एबी इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने आज श्रमिक दिवस मनाया।
इस अवसर पर बच्चों को श्रमिकों के बारे में बताया गया। बच्चों को श्रमिकों का आदर व सम्मान करने की सीख दी गयी। बच्चों को बताया गया कि हमारे समाज को सुचारु रूप से चलाने में श्रमिकों का बहुत बड़ा योगदान है।
डायरेक्टर अंजलि ने बच्चों को बताया कि हम सब को सभी श्रमिकों का सम्मान करना चाहिये। हम सबको मिलकर बाल मजदूरी को रोकना चाहिये। हर बच्चे को शिक्षित करने का प्रयास करना चाहिये।
विद्यालय परिवार ने अपने नॉन -टीचिंग स्टाफ को पेन देकर एक कदम साक्षरता कि और आगे बढाया।
बच्चों में विराट, अरिषा, प्रियांशी, उत्कर्ष, अथर्व, कृशा, काव्य, इशिका आदि ने श्रमिक दिवस को लेकर प्रर्दशन किया।
महराजगंज– उत्तर प्रदेश।