सोनौली अध्यक्ष प्रतिनिधि शाहनवाज माता काली मंदिर भंडारे में हुए शरीक, ग्रहण किए प्रसाद
सोनौली अध्यक्ष प्रतिनिधि शाहनवाज माता काली मंदिर भंडारे में हुए शरीक, ग्रहण किए प्रसाद
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
आदर्श नगर पंचायत सोनौली कस्बे के वार्ड नंबर 11 में स्थित माता काली मंदिर परिसर में आयोजित भंडारा कार्यक्रम में प्रसाद लेकर पहुंचे सोनौली अध्यक्ष प्रतिनिधि शाहनवाज खान ने भंडारे में मिष्ठान भेटकर माता काली के समक्ष पूजा अर्चना कर मंगल कामना की प्रार्थना की।
इसके उपरांत श्रीखान प्रसाद वितरण कार्यक्रम में सभी हुए और भंडारे में प्रसाद स्वरूप प्रसाद ग्रहण किया और माता काली मंदिर के पुजारी से आशीष लिया।
बता दें कि सोनौली नगर के अध्यक्ष हबीब खान के बड़े पुत्र शाहनवाज खान को अध्यक्ष सोनौली ने अपना प्रतिनिधि बनाया है और उन्हें नगर की जिम्मेदारी सौंप दी है।
अध्यक्ष प्रतिनिधि शाहनवाज खान नगर के छोटे बड़े सभी कार्यक्रमों में शरीक हो रहे हैं जिसकी चर्चा पूरे नगर पंचायत में शुरू हो गई है।
महाराजगंज– उत्तर प्रदेश।