नामांकन के प्रथम दिन 06 प्रत्याशियों ने खरीदे15 सेट पर्चा
नामांकन के प्रथम दिन 06 प्रत्याशियों ने खरीदे15 सेट पर्चा
आई एन न्यूज महराजगंज डेस्क:
लोकसभा–63 महराजगंज में आज नामांकन पत्रों की बिक्री कलेक्ट्रेट में स्थापित नामांकन कक्ष से नामांकन पत्र खरीदने का सिलसिला शुरू हो गया है। आज नामांकन के पहले दिन भाजपा प्रत्याशी पंकज चौधरी द्वारा कुल 04 सेट, कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र चौधरी द्वारा 04 सेट, बसपा प्रत्याशी मो. मौसमें आलम द्वारा 02 सेट में नाम से नामांकन पत्र खरीदा गया।
इसके अतिरिक्त अभय समाज पार्टी से बृजेश द्वारा भी नाम नामांकन पत्र का 04 सेट प्राप्त किया गया गया। निर्दल प्रत्याशी के रूप छेदी मजदूर और दीनानाथ ने भी 01 सेट नाम नामांकन पत्र प्राप्त किया। इस दौरान जिलाधिकारी के साथ एआरओ सदर रमेश कुमार, एसडीएम नौतनवां नंद प्रकाश मौर्या, डिप्टी आरएमओ विवेक सिंह मौजूद रहे। जबकि इनकी सहायता के लिए सहायक निर्वाचन अधिकारी विजय प्रकाश, नायब तहसीलदार सदर विवेक श्रीवास्तव, जे.पी. दूबे, राजी अख्तर, विनीत कुमार, कार्तिकेय, रामाज्ञा प्रसाद सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
महाराजगंज –उत्तर प्रदेश।