विधायक के पिताजी के तीसरी पुण्यतिथि पर पहुंचे डिप्टी सीएम, दी श्रद्धांजलि
विधायक के पिताजी के तीसरी पुण्यतिथि पर पहुंचे डिप्टी सीएम, दी श्रद्धांजलि
आई एन न्यूज गोरखपुर डेस्क:
विधायक नौतनवा ऋषि त्रिपाठी के पूज्य पिताश्री के तृतीय पूर्ण तिथि पर आज उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक श्री त्रिपाठी के गोरखपुर बेतियाहाता स्थित आवास पहुंचकर पूज्य पिता श्री के चरणो मे पुष्प अर्पित कर उन्हे श्रद्धांजलि दी।
इसके पहले विधायक नौतनवा ऋषि त्रिपाठी ने अपने पूज्य पिता श्री के चरणों में नम आंखों से पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें नमन कर श्रद्धांजलि दी।
नौतनवा नगर पालिका के अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी ने स्वर्ग की श्री पूज्य पिताजी के चरणों में पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इसी क्रम में गोरखपुर के मेयर मंगलेश श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार रवि त्रिपाठी, गुड्डू जायसवाल, नितेश मणि त्रिपाठी, अमित जायसवाल, इंजीनियर कमलेश पांडे, सुधीर मिश्रा, विनोद पांडे, कुणाल मणि, राघव पांडे डॉ विशाल श्रीवास्तव, अरविंद त्रिपाठी अभिषेक मिश्रा सहित क्षेत्र के बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
महाराजगंज –उत्तर प्रदेश।