ए०बी० इंटरनेशनल स्कूल नौतनवा के छात्र बने स्टार
ए०बी० इंटरनेशनल स्कूल नौतनवा के छात्र बने स्टार
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
ए०बी० इंटरनेशनल स्कूल नौतनवा के सीबीएसई बोर्ड हाई स्कूल के तीन छात्र, छात्राओ ने इस बार भी विद्यालय का नाम रोशन किया है। विद्यालय परिवार ने झ्हे विद्यालय का स्टार बताया है।
उन्नति अग्रहरि 95.6% कीरत राजपाल 94.4 प्रतिशत और राज कौशल 91.8 प्रतिशत हाई स्कूल में अंक प्राप्त कर सीबीएसई बोर्ड परीक्षा परीक्षा नौतनवा में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्कूल और नौतनवा का नाम रोशन किया है।
स्कूल की डायरेक्टर अंजलि त्रिपाठी ने सभी को उज्जवल भविष्य की कामना के साथ उन्हें बधाई दी है।
महाराजगंज– उत्तर प्रदेश।