मुन्ना सिंह ने अपनाए बगावती तेवर, गठबंधन को समर्थन नहीं– कुंवर अखिलेश

मुन्ना सिंह ने अपनाए बगावती तेवर, गठबंधन को समर्थन नहीं-- कुंवर अखिलेश

मुन्ना सिंह ने अपनाए बगावती तेवर, गठबंधन को समर्थन नहीं– कुंवर अखिलेश

आई एन न्यूज़ नौतनवां डेस्क:
लोकसभा चुनाव 63 महाराजगंज के पूर्व सांसद कुंवर अखिलेश सिंह तथा नौतनवा विधानसभा के पूर्व विधायक मुन्ना सिंह जो कुंवर अखिलेश सिंह के अनुज है। आज शनिवार की दोपहर को दोनों भाइयों द्वारा एक ही टेबल पर बैठकर अलग-अलग बयान देने के बाद राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है। पूर्व विधायक मुन्ना सिंह आज अपना पत्ता खोलते हुए लोकसभा के गठबंधन प्रत्याशी वीरेंद्र चौधरी का समर्थन करने का ऐलान किया और कहां के राहुल गांधी और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का मुझ पर एहसान है जिसका कर्ज उतारने का समय आ गया है। हम अपने समर्थकों से अपील करते हैं कि वह गठबंधन का समर्थन करें।
इस बयान के कुछ ही देर बाद कंवरआवास पर अखिलेश सिंह द्वारा बुलाए गए पत्रकार वार्ता में महाराजगंज के पूर्व सांसद कुंवर अखिलेश सिंह ने खुला आरोप लगाते हुए कहा कि योगी के प्रत्याशी हैं गठबंधन के प्रत्याशी है वीरेंद्र चौधरी जबकि पंकज चौधरी को चुनाव जीतने के लिए मोदी लगे हुए हैं।
श्री सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि मेरा पर्चा खारिज कराने में मेरे ही परिवार के लोगों ने षडयंत्र रहा। वकील की लापरवाही से मेरा पर्चा खारिज हुआ। पिछले बयान को मै वापस लेता हूं। मैं गठबंधन का किसी कीमत पर समर्थन नहीं करता।
महाराजगंज– उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे