नेपाल–भारत प्रबुद्ध समूह (EPG) की बैठक में एैसे हुई सहमति–
नेपाल–भारत प्रबुद्ध समूह (EPG) की बैठक में एैसे हुई सहमति–
आईएन न्यूज काठमांडू / नेपाल
नेपाल–भारत प्रबुद्ध समूह (EPG) की बैठक में दो देशों के बीच सन 1950 में हुई शांति तथा मैत्री संधि का संशोधन, पुनरावलोकन या पुनर्लेखन में से क्या किया जाए, इस विषय में एक मत होने की सहमति हुई है । बुधबार से शुरू हुई प्रबुद्ध समूह की बैठक कल संपन्न हुई है ।
बैठक के बाद बुलाए गए प्रेस कॉन्प्रेंस में नेपाली प्रबुद्ध समूह के संयोजक भेष बहादुर थापा ने बैठक को सकारात्मक बताते हुए कहा कि दो साल के अंदर निष्कर्ष निकल जाएगा । समूह की चौथी बैठक 29 से 31 मई तक भारत के देहरादून में आयोजित करने की सहमति भी बैठक में हुई है ।