सीमावर्ती क्षेत्र के सबसे बड़े मदरसे में युवा मतदाताओ ने लिया शपथ
सीमावर्ती क्षेत्र के सबसे बड़े मदरसे में युवा मतदाताओ ने लिया शपथ
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
इंडो नेपाल न्यूज़ की मतदाता जागरूकता चुनावी यात्रा आज महाराजगंज लोकसभा 63 के भारत नेपाल सीमा सोनौली नगर पंचायत के वार्ड नंबर 1 अंबेडकर नगर में स्थित सीमावर्ती क्षेत्र के सबसे बड़े मदरस अलजामेतुन निजामिया में पहुंचकर युवा मतदाताओं को 1 जून को होने वाले मतदान के प्रति उन्हें जागरूक किया।
आज सुबह करीब 10:00 बजे इंडो नेपाल न्यूज़ टीम मदरसे में पहुंचकर सभी मदरसे के अध्यापक तथा युवा मतदाताओं को मतदान के लिए शपथ दिलाया गया। शपथ के दौरान युवा मतदाता तथा अध्यापक सभी ने संकल्प लिया कि एक जून को अपने नजदीकी बूथ पर पहुंचकर मतदान करेंगे और अपने अड़ोस पड़ोस के लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करेंगे।
मदरसे के प्रिंसिपल समसुल हक ने बताया कि इस लोकतंत्र के महापर्व मैं अहम भूमिका निभाने के लिए खासकर हम लोग युवा मतदाताओं को जागरुक कर रहे हैं। जागरूकता के लिए रैली भी निकल रहे हैं। इस दौरान सभी लोगों को मतदान दिवस पर घर से निकल कर बूथ तक जाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
महाराजगंज– उत्तर प्रदेश।