मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर विधायक ने की तैयारी बैठक

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर विधायक ने की तैयारी बैठक
आई एन न्यूज़ बरगदवा डेस्क;
22 तारीख बुधवार को नौतनवा विधानसभा के नौतनवा ब्लाक क्षेत्र के मुन्नर प्रसाद इंटर कॉलेज बरगदवा मे मोहन यादव मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश की जनसभा के मदेनजर आज सोमवार की सुबह विधायक नौतनवा अपने आवास पर नौतनवा ब्लॉक के ग्राम प्रधाजो के साथ एक तैयारी बैठक की । इस तैयारी बैठक में विधायक नौतनवा ऋषि त्रिपाठी ने उपस्थित ग्राम प्रधानो से अधिक से अधिक संख्या के साथ जनसभा स्थल पर पहुंचने का अनुरोध किया और ग्राम प्रधानों से कई मुद्दे पर विचार विमर्श भी किया।
तैयारी बैठक मे मुख्य रूप से ब्लॉक प्रमुख नौतनवा राकेश मद्धेशिया, नौतनवा अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी, भाजपा नेता प्रदीप सिंह, इंजीनियर,मस्तु पांडे सहित तमाम प्रधानगण मौजूद रहे।
बता दें कि बुधवार दिन में 11:00 बजे
मुन्नर प्रसाद इंटर कॉलेज बरगदवा मे मोहन यादव मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश की जनसभा सुनिश्चित किया गया है। जिसके म६ेनजर विधायक द्वारा तैयारी बैठक की गई है। महाराजगंज- उत्तर प्रदेश।