गुड्डू खान कभी बीजेपी के नहीं हो सकते–वसीम खान अल्पसंख्यक मोर्चा

गुड्डू खान कभी बीजेपी के नहीं हो सकते–वसीम खान अल्पसंख्यक मोर्चा
एक जून को अपने बूथ पर पहुंचकर मतदान अवश्य करें।
आई एन न्यूज़ चुनाव डेस्क:

लोकसभा महाराजगंज 63 नौतनवा विधानसभा में इंडो नेपाल न्यूज़ की मतदाता जागरूकता टीम आज मंगलवार को महाराजगंज के पूर्व जिला पंचायत सदस्य वसीम खान से खास बातचीत किया गया।
इंडो नेपाल न्यूज़ से खास बातचीत में पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं कांग्रेस पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष महाराजगंज ने कहा कि अल्पसंख्यकों का नेता कभी बीजेपी का नेता नहीं हो सकता। महाराजगंज के गठबंधन प्रत्याशी अल्पसंख्यकों का अनदेखी कर रहे हैं। यह अनदेखी उन्हें भारी पड़ सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि महाराजगंज ही नहीं पूरे भारत में परिवर्तन का लहर चल रहा है। उन्होंने मतदाता जागरूकता पर कहां की प्रत्येक व्यक्ति को मतदान करना चाहिए। मतदान के लिए और सरल प्रक्रिया बनाते हुए नई तकनीक की व्यवस्था होनी चाहिए। जिससे शत प्रतिशत मतदान हो सके। उन्होंने कहा कि 1 जून को अधिक से अधिक संख्या में अपने बूथ पर पहुंचकर मतदान अवश्य करें।

महाराजगंज –उत्तर प्रदेश।