विधायक नौतनवा ने भाजपा के लिए मांगा समर्थन, मतदाताओं को किया जागरूक,दिलायी शपथ


विधायक नौतनवा ने भाजपा के लिए मांगा समर्थन, मतदाताओं को किया जागरूक,दिलायी शपथ
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क;
63 लोकसभा महाराजगंज मे मतदान की तारीख ज्यो ज्यो नजदीक आ रही है। लोकसभा के उम्मीदवार और उनके समर्थक जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है।
आज गुरुवार नौतनवा विधानसभा के विधायक ऋषि त्रिपाठी सुबह 7:00 बजे नौतनवा की आराध्य देवी माता बननैलिया मंदिर में पहुंचकर भगवान भोलेनाथ का पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की। उसके उपरांत मंदिर में माथा टेककर सुख, समृद्धि की प्रार्थना की।
पूजा अर्चना के बाद श्री त्रिपाठी नौतनवा नगर के अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी तथा नौतनवा विकासखंड के ब्लॉक प्रमुख राकेश मद्धेशिया और अपने समर्थकों के साथ सर्वप्रथम नौतनवा ब्लाक के ग्राम सभा छपवा के रामकरन यादव के आवास पहुंचे और बड़ी संख्या में उपस्थित छपवा ग्राम सभा के लोगों से सीधा संवाद कर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार पंकज चौधरी के समर्थन की अपील किया।
इस दौरान इंडो नेपाल न्यूज़ द्वारा चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के क्रम मे विधायक नौतनवा ऋषि त्रिपाठी सहित सभी ग्राम वासियों ने 1 जून को होने वाले मतदान में पढ़-पढ़ कर हिस्सा लेने का शपथ भी लिया।
इस दौरान मुख्यरुप से ग्राम प्रधान संजय मद्धेशिया,मदन जयसवाल, संजय मिश्रा,किशोर मद्धेशिया, ओमकार मद्धेशिया, गुड्डू यादव, जयकरण यादव, बैजनाथ यादव, कन्हैया यादव,दयाराम जायसवाल, रामबली, झीनक प्रसाद सोनू कुमार दिवाकर मिश्र आनंद मिश्रा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।