राजीव गांधी कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी के छात्रों ने फ्रेशर पार्टी में प्रतिभा का किया प्रदर्शन

राजीव गांधी कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी के छात्रों ने फ्रेशर पार्टी में प्रतिभा का किया प्रदर्शन

राजीव गांधी कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी के छात्रों ने फ्रेशर पार्टी में प्रतिभा का किया प्रदर्शनराजीव गांधी कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी के छात्रों ने फ्रेशर पार्टी में प्रतिभा का किया प्रदर्शनराजीव गांधी कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी के छात्रों ने फ्रेशर पार्टी में प्रतिभा का किया प्रदर्शन
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
फार्मेसी का स्कोप निरंतर बढ़ रहा है कोरोना काल में लोगों ने इसके महत्व को समझा है। हमें अपने कार्य पर गर्व होना चाहिए। अध्यापक गण कठिन परिश्रम कर आपको एक मुकाम तक पहुंचाए है जिसके लिए उन्हें धन्यवाद। फार्मेसी के माध्यम से विदेशी कंपनियों में लोग कार्य कर रहे हैं। आप सभी के उज्जवल भविष्य की हम कामना करते हैं।
उक्त बातें राजीव गांधी कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी के अनंत मणि त्रिपाठी ने कही। सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी छात्राओं को सम्मानित भी किया इसके उपरांत नगर के विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य,एवं पत्रकारों को भी साल ओढाकर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
बता दे की राजीव गांधी कॉलेज आफ फार्मेसी में आयोजित समारोह में नए छात्र-छात्राओं का स्वागत और शिक्षा पूरी करने वाले छात्रों को विदाई दी गई। नवागत छात्रों ने परिचय देते हुए अपने-अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
बी फार्मा फर्स्ट ईयर मिस्टर फ्रेशर एजाज खान, मिस फ्रेशर स्नेहा सिंह,डी फार्मा 1ST ईयर मिस्टर फ्रेशर समर साहू ,मिस फ्रेशर संजना मौर्य,बी फार्मा 4th ईयर (फाइनल ईयर) मिस्टर फेयरवेल सूरज जयसवाल, मिस फेयरवेल नीलू मद्धेशिया,
डी फार्मा फाइनल ईयर मिस्टर फेयरवेल अनुपम यादव, मिस फेयरवेल आदित्य श्रीवास्तव,
विवेक शुक्ला चौपाई दीपावली गुप्ता अंजली उपाध्याय स्वती मिश्रा अर्शिया स्नेहा, फैज, यस, रजनीश, अदिति, विश्वजीत सिंह, अंगद, आदम आदि ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों के माध्यम से फार्मासिस्ट जीवन और उनके उपदेश समेत विभिन्न बिंदुओं पर प्रकाश डाला।
अंत में राजीव गांधी कॉलेज आफ फार्मेसी के के डायरेक्टर श्री साहू ने उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत और आभार प्रकट किया।
महाराजगंज– उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे