400 पार के नारे से इंडी गठबंधन को चक्कर आने लगता है— सीएम योगी

400 पार के नारे से इंडी गठबंधन को चक्कर आने लगता है--- सीएम योगी

400 पार के नारे से इंडी गठबंधन को चक्कर आने लगता है— सीएम योगी
आई एन न्यूज फरेंदा डेस्क:
लोकसभा 63 महाराजगंज से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार पंकज चौधरी के समर्थन में आज शुक्रवार को फरेदा कस्बे में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पांच चरणों के चुनाव के बाद यह साफ हाे चुका है कि देश में एक बार फिर मोदी सरकार बनने जा रही है। 400 पार के नारे से इंडी गठबंधन को चक्कर आने लगता है। उन्होंने ने कहा कि अब आपका रुपया कब्रिस्तान में नहीं देश के विकास में खर्च हो रहा है। पहले की सरकारों में चार लोग टोपी पहन कर गरीबों की भूमि कब्जा कर लेते थे। अब ऐसा संभव नहीं है। देश के अंदर मुसलमान धर्म के आधार पर आरक्षण पाने का हकदार नहीं हो सकता है। कांग्रेस का घोषणापत्र पढ़ेंगे तो इसमें साजिश की गई है। डा. बाबा साहब भीम राव आंबेडकर ने कहा था कि धर्म के आधार पर आरक्षण देश के विभाजन जैसा है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भगवान राम का मंदिर व काशी विश्वनाथ सज गया है। मथुरा की तरफ हम लोग बढ़ गए हैं। यह सिर्फ आप के वोट के कारण संभव हो सका है। आज अगर पटाखा भी तेज आवाज में फटता है, तो पाकिस्तान पहले ही जवाब दे देता है कि साहेब इसमें मेरा हाथ नहीं है । यह लोग तो आज भी पाकिस्तान की दुहाई दे कहते हैं कि पाकिस्तान को कुछ मत बोलो, उसके पास एटम बम है। क्या हमने उसे फ्रीज में रखने के लिए बनाया है। नया भारत किसी को छेड़ता नहीं है और जो छेड़ता है उसे छोड़ता भी नहीं है। कांग्रेस कहती है, कि हम आएंगे तो एससी और ओबीसी का आरक्षण मुसलमानों को बांटेंगे। यह कहते हैं कि पर्सनल ला लाएंगे, इसका मतलब होता है देश में तालिबानी शासन लागू करेंगे। सभा को केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री व भाजपा प्रत्याशी पंकज चौधरी ने भी संबोधित किया।
जीत का मंत्र दे गए योगी
महराजगंज सीट पर रिकॉर्ड मतों से जीत के लिए योगी आदित्यनाथ ने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया। उन्होंने कहा कि मतदान में अभी सात दिन बचे हैं। प्रत्येक व्यक्ति पांच-पांच घर जाकर जनसंपर्क कर भाजपा के पक्ष में मतदान के लिए तैयार करें। सात दिनों में 35 परिवार का मतलब सौ मतदाता तैयार करें। जिनको एक जून को पूजा पाठ के बाद फोन के माध्यम से सूचित कर बूथ पर जाकर मतदान अवश्य कराएं।
इसके पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का विधायक नौतनवा ऋषि त्रिपाठी, बजरंग बहादुर सिंह ने बुके भेट कर स्वागत किया।
महराजगंज– उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

    Translate »
    Breaking news

    ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए