नौतनवा विधानसभा की जनता ने गुंडे माफियाओ का असली चेहरा अब देख लिया: ऋषि त्रिपाठी, विधायक

नौतनवा विधानसभा की जनता ने गुंडे माफियाओ का असली चेहरा अब देख लिया: ऋषि त्रिपाठी, विधायक

नौतनवा विधानसभा की जनता ने गुंडे माफियाओ का असली चेहरा अब देख लिया: ऋषि त्रिपाठी, विधायक
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
लोकसभा 63 महाराजगंज में चुनाव अपने अंतिम चरण में है 1 जून को मतदान होना है। जिसको लेकर सभी राजनीतिक दलों के लोगों ने प्रचार में अपनी ताकत झोंकना शुरू कर दिए हैं। इस समय चुनावी घमासान नौतनवा विधानसभा में देखने को मिल रहा है।

नौतनवा विधानसभा की जनता ने गुंडे माफियाओ का असली चेहरा अब देख लिया: ऋषि त्रिपाठी, विधायक
डॉ धर्मेंद्र सिंह का स्वागत करते हुए ब्लॉक प्रमुख नौतनवा राकेश मद्धेशिया
नौतनवा विधानसभा की जनता ने गुंडे माफियाओ का असली चेहरा अब देख लिया: ऋषि त्रिपाठी, विधायक
विधायक नौतनवा के साथ ग्राम प्रधान गण

कौन-कौन नेता जनसंपर्क किए आप भी जाने—

भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा के द्वारा केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के समर्थन में देर रात तक देवरिया के सांसद रमापति राम त्रिपाठी, डॉ धर्मेंद्र सिंह एमएलसी,
बाराबंकी लोकसभा के हैदरगढ़ विधानसभा के विधायक दिनेश रावत, नौतनवा विधानसभा के विधायक ऋषि त्रिपाठी, ब्लॉक प्रमुख राकेश मद्धेशिया, नौतनवा विधानसभा के करीब दर्जन पर स्थानो पर जनसंपर्क और नुक्कड़ सभा कर पंकज चौधरी को जिताने की अपील किया।

नौतनवा विधानसभा की जनता ने गुंडे माफियाओ का असली चेहरा अब देख लिया: ऋषि त्रिपाठी, विधायक
विधायक नौतनवा ऋषि त्रिपाठी जनसंपर्क

नौतनवा विधानसभा से गुंडे माफिया का सफाया– ऋषि त्रिपाठी
नुक्कड़ सभा के दौरान विधायक नौतनवा ऋषि त्रिपाठी ने कहा कि नौतनवा की नौतनवा विधानसभा की जनता ने गुंडे माफियाओ का सफाया कर दिया है। कल तक एक दूसरे के जानी दुश्मन बताने वाले दोनों एक मंच पर खड़े होकर वोट मांग रहे हैं। जनता ने इनका असली चेहरा देख लिया है। जहां भी इनका लाभ होगा यह दोनों एक हो जाएंगे और जहां नुकसान होगा अलग-अलग दिखाई देंगे।

नौतनवा विधानसभा की जनता ने गुंडे माफियाओ का असली चेहरा अब देख लिया: ऋषि त्रिपाठी, विधायक
नौतनवा में सभासदों को संबोधित करते अध्यक्ष नौतनवा

जनसंपर्क, बैठक और समर्थन देखे–
डॉ धर्मेंद्र सिंह का विधायक नौतनवा नेट टोल प्लाजा प्रभात स्वागत किया। इसके उपरांत वाहनों के बड़े लश्कर के साथ नौतनवा विकासखंड के ब्लॉक प्रमुख राकेश मद्धेशिया के आवास पहुंचे राकेश मद्धेशिया ने बड़ी संख्या में ग्राम प्रधानों के साथ अपने आवास पर विधायक और एमएलसी डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह का भव्य स्वागत किया। नौतनवा नगर पालिका के सभासदों के साथ डॉ धर्मेंद्र सिंह और विधायक नौतनवा ने बैठक कर पंकज चौधरी की अपील किया।

नौतनवा विधानसभा की जनता ने गुंडे माफियाओ का असली चेहरा अब देख लिया: ऋषि त्रिपाठी, विधायक
गुंडे माफिया का सफाया– ऋषि ऋषि त्रिपाठी

सोनौली में विधायक नौतनवा मुख्य सभा को संबोधित किया और विपक्षियों पर जमकर बरसे कहां की विधानसभा से गुंडे माफियाओं का सफाया हो गया है जनता इन्होंने दोबारा पलपने नहीं देंगी। इनका असली चेहरा सामने आ गया है।

नौतनवा विधानसभा की जनता ने गुंडे माफियाओ का असली चेहरा अब देख लिया: ऋषि त्रिपाठी, विधायकवैश्य समाज नौतनवा—-
नौतनवा जायसवाल सभा अतिथि भवन में अखिल भारतीय वैश्य समाज का नेतृत्व कर रहे वैसे समाज सुधाकर जायसवाल ने एक बैठक कर भारतीय जनता पार्टी को वैसे समाज से समर्थन करने की अपील की। इस बैठक में वैश्य समाज से ब्लॉक प्रमुख राकेश मद्धेशिया,नौतनवा विधानसभा के वरिष्ठ समाजसेवी नंदलाल जायसवाल, कृष्ण मुरारी जायसवाल, जितेंद्र जायसवाल किशोर मद्धेशिया दुर्गा मद्धेशिया सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
महाराजगंज -उत्तर प्रदेश।

वीडियो लाइव यहा देखे——https://www.facebook.com/share/v/9GTnLWNgmX7mVdsY/?mibextid=qi2Omg
*नौतनवा: अखिल भारतीय वैश्य महासभा की बैठक में बड़ी संख्या में उपस्थित वैश्य समाज के लोगों को विधायक नौतनवा ने संबोधित कर भाजपा के लिए मांगा समर्थन।*इंडो नेपाल न्यूज़ नौतनवा डेस्क:* महाराजगंज- उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे