समाजवादी पार्टी व कांग्रेस के नेता झूठ बोलने में माहिर -अमित शाह केंद्रीय गृहमंत्री

समाजवादी पार्टी व कांग्रेस के नेता झूठ बोलने में माहिर -अमित शाह केंद्रीय गृहमंत्री

समाजवादी पार्टी व कांग्रेस के नेता झूठ बोलने में माहिर -अमित शाह केंद्रीय गृहमंत्रीसमाजवादी पार्टी व कांग्रेस के नेता झूठ बोलने में माहिर -अमितशाह केंद्रीय गृहमंत्री
आई एन न्यूज महराजगंज डेस्क:
महराजगंज के जवाहर लाल नेहरू स्मारक पीजी कालेज के परिसर में आज बुधवार दोपहर को केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री व भाजपा प्रत्याशी पंकज चौधरी के पक्ष में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह
केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी व कांग्रेस के नेता झूठ बोलने में माहिर हैं। सपा के शासन काल में सहारा का घोटाला हुआ। अब मोदी सरकार एक-एक पाई वापस करा रही है। चौधरी चरण सिंह को भरत रत्न देकर भाजपा ने किसानों का सम्मान किया है।
उन्होने राहुल गांधी व अखिलेश यादव पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी पाकिस्तान के पास एटम बम हाेने का हवाला देकर हमें डराते हैं। पाक अधिकृत कश्मीर हमारा है और हम उसे लेकर रहेंगे।
पाकिस्तान को नरेन्द्र मोदी ही मुहंतोड़ जवाब दे सकते हैं। समाजवादी पार्टी ने राम भक्तों पर गोली चलवाई थी ,जिससे सरयू का पानी लाला हो गया था। लोकसभा चुनाव में एक तरफ राम भक्त हैं तो दूसरी तरफ रामभक्तों पर गोली चलवाने वाले लोग हैं। अब फैसला आपको लेना है।
70 साल से कांग्रेस व सपा ने राम मंदिर के मामले को लटकाए रखा। जब नरेन्द्र मोदी दूसरी बार प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने केस जीत मंदिर का शिलान्यास किया और उसका लोकार्पण कर जनता को समर्पित कर दिया।
उन्होंने कहा कि चुनाव में एक तरफ 12 लाख करोड़ का घोटाला करने वाला इंडी गठबंधन है, तो दूसरी तरफ लगातार 23 साल से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री रहने वाले नरेन्द मोदी है ,जिन पर 50 पैसे का आरोप नहीं है। राहुल बाबा जीत गए तो घमंडिया गठबंधन का प्रधानमंत्री कौन बनेगा। शरद पावर, उद्धव ठाकरे, अखिलेश यादव,ममता बनर्जी या राहुल गांधी?
दरअसल इंडी गंठबंधन के पास प्रधानमंत्री पद का कोई प्रत्याशी ही नहीं है। यह पांच साल में पांच लोग बारी- बारी प्रधानमंत्री बनाने के चक्कर में हैं। देश परचून की दुकान नहीं यह महान भारत है। महराजगंज में चार चीनी मिलें थी। पूर्व की सरकरों ने चीनी मिलों को निजी हाथों में बेंच दिया। पंकज चौधरी को पुन: सांसद बना दें तो तीन चीनी मिलों के बराबर एक बड़ी चीनी मिल हम चालू कराने का कार्य करेंगे।
जनसभा को केंद्रीय वित राज्य मंत्री पंकज चौधरी, मध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाबो देवी, विधायक नौतनवा ऋषि त्रिपाठी,एमएलसी सुभाष यदुवंश, विधायक ज्ञानेंद्र सिंह,जयमंगल कन्नौजिया, प्रेम सागर पटेल ने भी संबोधित किया।
बताते चलें कि नौतनवा विधानसभा के विधायक ऋषि त्रिपाठी वाहनों के बड़े काफिले और अपने समर्थकों के साथ महाराजगंज पहुंचे इनके साथ नौतनवा ब्लाक प्रमुख राकेश मद्धेशिया और अध्यक्ष नौतनवा बृजेश मणि त्रिपाठी भी मौजूद रहे और गृह मंत्री के उद्बोधन को सुना।
महाराजगंज– उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे