विधायक नौतनवा पहुंचे सेमरहवा गांव, ग्रामीणों से मिले,चल रहा दोनों बूथो पर मतदान
विधायक नौतनवा पहुंचे सेमरहवा गांव, ग्रामीणों से मिले,चल रहा दोनों बूथो पर मतदान
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
सेमरहवा गांव के लोगों द्वारा आवागमन के लिए नदी पर पुल की मांग को लेकर मतदान का बहिष्कार की सूचना पर पहुंचे नौतनवा विधानसभा के विधायक ऋषि त्रिपाठी ग्रामीणों से मिलकर उनकी दर्द को समझा और उनके आक्रोश को देखते हुए उन्हें बताया कि पुल निर्माण के लिए प्रस्ताव उन्होने बहुत पहले ही शासन में दे दिया है। शीघ्र ही पुल निर्माण का कार्य शुरू हो जायेगा।
ग्रामीणों को विधायक द्वारा समझाए बुझाने जाने के बाद ग्रामीण प्रसन्न हो गए और दोनों बूथो पर मतदान बहुत तेजी से चल रहा है।
महाराजगंज– उत्तर प्रदेश।