सातवीं बार महाराजगंज के सांसद बने पंकज चौधरी
सातवीं बार महाराजगंज के सांसद बने पंकज चौधरी
आई एन न्यूज महाराजगंज डेस्क:
महराजगंज से सातवी बार पंकज चौधरी (Pankaj Chaudhary) सांसद के रुप में विजय श्री मिल गई है। पंकज चौधरी महाराजगंज लोकसभा 63 से भाजपा प्रत्याशी के रूप में सातवें बार चुनाव लड़े थे जिन्हें विजय श्री मिली है।
केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी अब तक यहां से नौवी बार लड़े हैं, जिसमें सिर्फ दो बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।
सातवें बार उन्हें विजय श्री मिली है। उन्हें बधाई देने वालों का ताता लगा हुआ है।
महाराजगंज– उत्तर प्रदेश।