विधायक नौतनवा भाजपा कार्यकर्ताओं को फूल माला पहनाकर मिठाई खिलाकर दी बधाई
विधायक नौतनवा भाजपा कार्यकर्ताओं को फूल माला पहनाकर मिठाई खिलाकर दी बधाई
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
महाराजगंज लोकसभा से सातवीं बार के सांसद पंकज चौधरी की जीत पर आज बुधवार को नौतनवा कस्बे की भारतीय जनता पार्टी की कार्यालय पहुंच कर विधायक नौतनवा ऋषि त्रिपाठी ने कार्यालय पर बड़ी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं को पंकज चौधरी के जीत का बधाई देते हुए सभी को फूल माला पहनकर उनका मुंह मीठा करा कर उत्साह वर्धन किया।
इस मौके पर प्रमुख रूप से नौतनवा विकासखंड के ब्लॉक प्रमुख राकेश मद्धेशिया, अध्यक्ष नौतनवा बृजेश मणि त्रिपाठी, भाजपा नेता प्रदीप सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष अजय अग्रहरि सहित बड़ी संख्या में सभासद, भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इसी क्रम में सोनौली के एसएसबी रोड पर स्थित भाजपा कार्यकर्ता रवि वर्मा के प्रतिष्ठान पर पहुंचकर
उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन किया। सभी कार्यकर्ताओं को फूल माला पहनाया उन्हें अपने हाथों से मिठाई खिलाई और जीत की बधाई दी।
इस मौके पर मुख्य रूप से रवि वर्मा प्रेम सिंह प्रेम जायसवाल, सहित दर्जनों व्यापारी भाजपा कार्यकर्ता लोग मौजूद रहे।
महाराजगंज– उत्तर प्रदेश।