सोनौली: चेयरमैन प्रतिनिधि का धूमधाम से मनाया गया जन्मदिन
सोनौली: चेयरमैन प्रतिनिधि का धूमधाम से मनाया गया जन्मदिन
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
आदर्श नगर पंचायत सोनौली के चेयरमैन प्रतिनिधि शहनवाज खान का आज कार्यालय परिषद में बड़े ही धूमधाम के साथ जन्मदिन मनाया गया।
जैसा की आज गुरुवार को सुबह से ही अध्यक्ष प्रतिनिधि शहनवाज खान को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं एवं उनके दीर्घायु की कामना के साथ उनके शुभचिंतक सभासद बधाई देते रहे। आज शाम को नगर पंचायत कार्यालय में सभासद, कर्मचारी, अपने मित्रों, शुभचिंतकों के बीच केक काटकर और केक खिलाकर बड़ी धूमधाम के साथ 30 वां जन्मदिन मनाया।
इस मौके पर उपस्थित लोगों ने उनके दीर्घायु की कामना के साथ जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।
जन्मदिन की बधाई देने वालों में मुख्य रूप से सभासद पप्पू खान, करम हुसैन, प्रदीप नायक, निजामुद्दीन खान,अमीर आलम, वत्सल सिंह, हर्ष वर्मा, राजेश गुप्ता, प्रभात सिंह, ताहिर सिद्दीकी, रामअचल प्रसाद, राजकुमार नायक, दीपू गौड़, अनुज शुक्ला, सुरजीत प्रसाद, विजय कनौजिया, विजय यादव वरिष्ठ लिपिक संजय श्रीवास्तव,मकबूल समानी सहित सभी सभासद कर्मचारीगण मौजूद रहे।
https://www.facebook.com/share/v/7YnMEQVQiW92jw4N/?mibextid=qi2Omg
महाराजगंज– उत्तर प्रदेश।