सोनौली बॉर्डर: फिर पकड़ी गई नशीले इंजेक्शनों की खेप,क्यो नहीं हो पा रही बड़ी कार्रवाई?

सोनौली बॉर्डर: फिर पकड़ी गई नशीले इंजेक्शनों की खेप,क्यो नहीं हो पा रही बड़ी कार्रवाई?

सोनौली बॉर्डर: फिर पकड़ी गई नशीले इंजेक्शनों की खेप,क्यो नहीं हो पा रही बड़ी कार्रवाई?
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क;
भारत नेपाल सरहद के पगडंडी मार्गों पर नशीले दवाओं की बरामदगी खासा चर्चा में है। लाखों रुपए के मूल्य का नशीला दवा और इंजेक्शन बरामद होने के बाद भी पुलिस की कार्यवाही आगे नहीं बढ़ पा रही यह एक चिंता का विषय है।
भारत नेपाल के सोनौली कोतवाली क्षेत्र के पगडंडी मार्ग पर पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने गस्त के दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों के पास से लाखों रुपए की नशीले इंजेक्शन और टैबलेट की खेप बरामद कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
सूत्रो की माने तो सीमा की सुरक्षा एजेंसियां मादक पदार्थ के इन तस्कर करियरो से अब तक यह नहीं पता
लगा पाए कि नशीले इंजेक्शनों का खेप देने वाला व्यक्ति कौन है? कहां से लाते हैं यह नशीले इंजेक्शन?
इधर लगतार एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम नशीले इंजेक्शन की खेप बरामद किए हैं । बरामदी के बाद पुलिस कैरियरों को न्यायालय भेज कर अपने काम की जिम्मेदारी समाप्त समझ ले रही है। जिसके कारण तस्करों का मनोबल घटने के बजाय पुलिसिया कार्रवाई के बाद भी बढा हुआ है। नशीले इंजेक्शनों की बरामदगी यह चीख चीख कर कह रहे हैं की सरहद से मादक पदार्थों की तस्करी अभी थमा नहीं है।
थानाध्यक्ष सोनौली अभिषेक सिंह ने बताया कि पकड़े गए दोनों युवक ने अपना नाम गिरजा चौधरी पुत्र जगदीश प्रसाद चौधरी निवासी रोहिणी गांव पालिका 3 थाना थकधई जिला रूपंदेही तथा दुसरे ले अपना सूरज बनिया पुत्र ओमप्रकाश बनिया निवासी ओमसतिया बालापुर थाना बेलहिया जिला रूपंदेही नेपाल बताया  है। जिन्हें चालान कर न्यायालय प्रस्तुत किया गया है।
महाराजगंज —उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे