प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शपथ ग्रहण आज,इन नेताओं को मिल सकती है कैबिनेट में जगह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शपथ ग्रहण आज,इन नेताओं को मिल सकती है कैबिनेट में जगह
आई एन न्यूज नई दिल्ली डेस्क:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की तीसरी बार शपथ लेंगे। आज शाम में नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। इसके साथ ही नरेंद्र मोदी पंडित नेहरू के लगातार तीन बार पीएम पद की शपथ लेने के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे।
मोदी कैबिनेट में जिन नेताओं को जगह मिल सकती है, उनमें ज्योतिरादित्यसिंधिया, राजनाथ सिंह, एचडी कुमारस्वामी, पीयूष गोयल, नितिन गडकरी नाम की भी चर्चा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में जिन नेताओं को जगह मिल सकती है, उन्हें फोन पहुंच रहे हैं।
बता दे कि प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के लिए कई वैश्विक नेता भी भारत पहुंचे हैं। शपथ ग्रहण समारोह राष्ट्रपति भवन में आयोजित किया जाएगा। पंडित जवाहर लाल नेहरू के बाद नरेंद्र मोदी दूसरे नेता होंगे, जो लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।
प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारिया पूरी कर ली गई है। ‘शपथ ग्रहण समारोह के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। लगभग 1,100 ट्रैफिक कर्मचारियों को ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात किया गया है। शपथ ग्रहण समारोह के चलते दोपहर 2 बजे से राष्ट्रपति भवन के आसपास के इलाकों में प्रवेश और आवाजाही पर रोक रहेगी। सूत्र