सोनौली: बड़हरा गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से झूली विवाहिता की मौत
सोनौली: बड़हरा गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से झूली विवाहिता की मौत
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
सोनौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बड़हरा के टोला धुनकवा पर आज सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में
एक 28 वर्षीय विवाहिता महिला ने चुन्नी से फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने का सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया है। घटना की खबर मिलते ही थानाध्यक्ष सोनौली अभिषेक सिंह मौके पर पहुंचकर नायब तहसीलदार नौतनवा की देखरेख में शव को अपने कब्जे में लेते हुए आवश्यक कार्रवाई में जुट गए।
जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के बड़हरा गांव के टोला धुनकवा निवासी दीपू साहनी की पत्नी पुष्पा सहानी उम्र 28 वर्ष आज बुधवार को सुबह करीब 10:00 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में अपने कमरे में दुपट्टा से फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली पुलिस मौके पर नायब तहसीलदार नौतनवा के साथ पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में ले लिया।
इस संबंध में थानाध्यक्ष सोनौली अभिषेक सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टिया में मामला आत्महत्या का लग रहा है। शव को अपने कब्जे में लेते हुए
आवश्यक कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अन्य कार्रवाई की जाएगी।
महाराजगंज -उत्तर प्रदेश।