नौतनवा: ब्लॉक प्रमुख राकेश मद्धेशिया ने योगा कर योग दिवस की शुरुआत
नौतनवा: ब्लॉक प्रमुख राकेश मद्धेशिया ने योगा कर योग दिवस की शुरुआत
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
नौतनवा विकासखंड के परिसर में स्थित मनरेगा पार्क में आज ब्लॉक प्रमुख नौतनवा राकेश मद्धेशिया के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोगों ने योगा अभ्यास कर योग दिवस का शुभारंभ किया।
खबरों के मुताबिक पूरे विश्व में 15 से 21 जून तक ग्रामीण क्षेत्रो के अमृत सरोवर, मनरेगा पार्को में योग दिवस मनाया जाएगा। जिसके मदेनजर आज शनिवार की सुबह नौतनवा ब्लाक में ब्लॉक प्रमुख राकेश मद्धेशिया और खंड विकास अधिकारी नौतनवा डॉक्टर चंद्रशेखर कुशवाहा ने बड़ी संख्या में लोगों के साथ योगा कर नौतनवा विकासखंड क्षेत्र मे योग दिवस का शुभारंभ किया।
योग दिवस कार्यक्रम को लेकर राकेश मद्धेशिया ब्लॉक प्रमुख नौतनवा में इंडो नेपाल न्यूज़ को बताया कि 15 जून से 21 जून तक प्रत्येक ग्राम सभा के अमृत सरोवर पर मनरेगा पार्क या पंचायत भवन, खेल मैदान मे प्रत्येक दिन योगा कर योग दिवस मनाया जाएगा। श्री मद्धेशिया ने यह भी बताया कि योग ही निरोग रहने का सबसे बड़ा साधन है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को योग करना चाहिए।
योग कार्यक्रम में आज मुख्य रूप से राम रतन यादव, पिंटू सिंह, हीरालाल, अजय साहनी, बच्चू लाल चौरसिया, बेचन सिंह, प्रदीप दुबे, बालक दास, योगेश मद्धेशिया, अवधेश यादव, अशोक पासवान, शशिकांत, रवि कुमार, राजकुमार पटेल, दुर्विजय, रिंकू मद्धेशिया, हरि, बैजनाथ सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।
महाराजगंज– उत्तर प्रदेश।