सोनौली पुलिस की लापरवाही: कस्बे में सवारी बैठाने को लेकर बवाल, चार गिरफ्तार

सोनौली पुलिस की लापरवाही: कस्बे में सवारी बैठाने को लेकर बवाल, चार गिरफ्तार
सोनौली पुलिस की लापरवाही: कस्बे में सवारी बैठाने को लेकर बवाल, चार गिरफ्तार
सड़क जाम कर हंगामा मचाते चालक

सोनौली पुलिस की लापरवाही: कस्बे में सवारी बैठाने को लेकर बवाल, चार गिरफ्तार
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
भारत – नेपाल सीमा पर स्थित अंतरराष्ट्रीय महत्व का कस्बा सोनौली में आज सुबह टेंपो चालक और ई- रिक्शा चालक कस्बे में सवारी को बैठाने को लेकर आपस में भिड़ गए और दोनों पक्ष कस्बे के राष्ट्रीय राजमार्ग के रामजानकी चौराहे पर जमकर मारपीट की और हंगामा मचाया। खूनी संघर्ष होता इसके पहले थानाध्यक्ष सोनौली अभिषेक सिंह मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रण में ले लिया और चार लोगों को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई कर रहे हैं।
खबरों के मुताबिक सोनौली कस्बे के बॉर्डर तक ई रिक्शा चालक यात्रियों को लेकर पहुंच जाते हैं और वहीं से नौतनवा के लिए सवारी बैठाते हैं। जबकि टेंपो सहित सभी तरह के वाहनों के लिए कस्बे से बाहर स्टैंड बनाया गया है, जहां दो पुलिस कर्मी भी तैनात रहते है। उसके बावजूद कुछ मनबड़ किस्म के ई-रिक्शा चालक तथा कुछ टैम्पो चालक कस्बे में घुसकर सवारी बैठाते है।
ई-रिक्शा चालकों की रंगबाजी से कस्बे के व्यापारी भी काफी परेशान है। जबकि सोनौली नागरिक चौकी पुलिस खुली आंखों से पूरा नजारा देखती हैं। चौकी पुलिस के लापरवाही का नजारा देखने को मिला है। ई रिक्शा चालक टेंपो चालक गोल बंद होकर लाठी डंडे से लैस राम जानकी चौराहे पर पहुंच आमने-सामने हो गए। राम जानकी चौराहे पर राष्ट्रीय राजमार्ग जाम हो गया। बड़ी घटना की आशंका से आसपास के व्यापारियों ने अपनी दुकान बंद कर दिया।
उक्त घटना की सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष नौतनवा अभिषेक सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और बड़ी संख्या पुलिस कर्मियों को बुलाकर चालकों को दौड़ा लिया तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ। हंगामा मचा रहे 4 चालकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिनके खिलाफ कार्रवाई हो रही है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष सोनौली अभिषेक सिंह ने कहा कि रिक्शा और टेंपो चालक आपस में भिड़ गए थे। हंगामा मचा रहे चार रिक्शा चालकों को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई किया जा रहा है।
महाराजगंज– उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे