नौतनवा: अस्पताल में एनएचएआई द्वारा गुणवत्ता विहीन निर्माण पर भड़के चिकित्सक, तोड़ा गेट

नौतनवा: अस्पताल में एनएचएआई द्वारा गुणवत्ता विहीन निर्माण पर भड़के चिकित्सक, तोड़ा गेट

नौतनवा: अस्पताल में एनएचएआई द्वारा गुणवत्ता विहीन निर्माण पर भड़के चिकित्सक, तोड़ा गेट

नौतनवा: अस्पताल में एनएचएआई द्वारा गुणवत्ता विहीन निर्माण पर भड़के चिकित्सक, तोड़ा गेट
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा किस दर्जे का निर्माण किया जा रहा है उसका एक उदाहरण आज देखने को मिला है।
नौतनवा कस्बे के बाईपास पर स्थित डॉक्टर घनश्याम कुंवर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बाउंड्री तथा मुख्य गेट
के निर्माण में घटिया दर्जे के सामग्री के इस्तेमाल पर भड़के स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक ने कार्य को रोकते हुए पूरे मामले से पत्रकारों को अवगत कराया। जिस पर आनंन फानन में मुख्य गेट का आधा पिलर तत्काल तोड़ा गया बाउंड्री वॉल को आनन फानन में प्लास्टर कर उसके असलियत को छिपाने का प्रयास किया गया है।
बता दे की डॉक्टर घनश्याम कुवर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का गेट और बाउंड्री वाल का कुछ हिस्सा फोरलेन निर्माण मे सड़क में आ गया है। जिसको एनएचएआई द्वारा तोड़ दिया गया है। उसके बदले नया निर्माण करना है। जिसका निर्माण आज प्रारंभ हुआ। मुख्य प्रवेश द्वार को बिना सरिया डालें 10 एक के मसाले से और ईट से गेट का पिलर खड़ा किया जा रहा था। जिसको देख सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक अमित कुमार ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हुए मीडिया कर्मियों को अवगत कराया। घटिया दर्जे के हो रहे निर्माण कार्य को दिखाया। उन्होंने यह भी कहा कि बाउंड्री वॉल में ओवल ईट की जगह सेमा ईट मुख्य द्वार के पिलर में किसी तरह का सरिया भी नहीं डाला जा रहा है। जो एक ही बरसात और तेज आंधी में ध्वस्त हो सकता है। बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
फिलहाल स्थानीय लोगों के विरोध के कारण काम रुक गया है। आनंन फानन में आधा निर्माण हो चुके पिलर को भी एनएचएआई कर्मियों ने तोड़ दिया है। अब आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि एनएचएआई कितना गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य कर रही है।
महाराजगंज– उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे