फादर्स डे: हम सभी के जीवन में पिता की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका–अंजलि त्रिपाठी
फादर्स डे: हम सभी के जीवन में पिता की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका–अंजलि त्रिपाठी
डायरेक्टर एबी इंटरनेशनल स्कूल।
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
नौतनवा के बचपन ए प्ले स्कूल व एबी इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने अपने अपने घर पर रविवार को बड़े उत्साह के साथ फादर्स डे मनाया। सभी बच्चों ने अपने पिता के आज के दिन को विशेष बनाया। किसी ने गिफ्ट दिया, किसी ने कार्ड बनाया, किसी ने गाना गया किसी ने डांस किया, किसी ने प्रण किया इस तरह कई रोचक तरीके से बच्चों ने आज के दिन को खास बनाया।
स्कूल की डायरेक्टर अंजली ने सभी को आज के दिवस क़ी बधाई दी। उन्होंने कहा कि पिता की हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होती है। पिता हमारे गुरु, आदर्श, सुपर हीरो, मार्गदर्शक, संरक्षक, दोस्त सब कुछ है। हमें सदैव अपने पिता का आदर व सम्मान करना चाहिये। उनके हर सपने को पुरा करना व उनका मान बढ़ाना हम सब की ज़िम्मेदारी। बच्चों ने अपने वीडियोस शेयर किया और आज के दिन को ख़ास बनाया।
महाराजगंज –उत्तर प्रदेश।