लक्ष्मीपुर: विधायक को अपने बीच पाकर गदगद हुए ग्रामीण, खुलकर बोले
लक्ष्मीपुर: विधायक को अपने बीच पाकर गदगद हुए ग्रामीण, खुलकर बोले
ब्लॉक क्षेत्र में भ्रमण कर विधायक ने जनता का जान हाल ,लिया आशीर्वाद
आई एन न्यूज़ लक्ष्मीपुर डेस्क: लोकसभा चुनाव के उपरांत विधायक नौतनवा क्षेत्र भ्रमणकर जन आशीर्वाद कार्यक्रम के तहत ग्राम सभा में पहुंचकर ग्राम वासियों से आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।
उक्त कार्यक्रम की शुरुआत आज सोमवार से विधायक नौतनवा ऋषि त्रिपाठी ने नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के लक्ष्मीपुर विकासखंड के ग्राम सभा रघुनाथपुर, रजापुर के टोला काशीपुर, गौहरपुर के टोले कोमरी, ख़ालिकगढ़ टोला कुड़िया, सोनारडीह, मंगरहिया बाजार, रानीपुर, दनदनहवा,भगवानपुर टोला अमहवा में पहुंच कर ग्रामीणों के साथ बैठक कर सीधा संवाद किया और कुशल क्षेम लेते हुए उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
विभिन्न ग्राम सभा में उपस्थित ग्रामीणों ने अपने बीच विधायक को पाकर काफी गदगद हुए और सभी ने खुलकर अपनी बात को उनके समक्ष रखा। जिसमें कुछ समस्याओं का तत्काल प्रभाव से समाधान हो गया और कुछ के शीघ्र निदान का उन्होंने आश्वासन दिया।
इस मौके पर विधायक नौतनवा ऋषि त्रिपाठी ने कहा कि आज देवतुल्य जनता के द्वार पहुंच कर उनसे मिलकर उनका आशिर्वाद प्राप्त किया है। यह सिलसिला लगातार चलता रहेगा।
महाराजगंज– उत्तर प्रदेश।