नौतनवा के लिए खुशखबरी, सफारी लगेज के लिए नहीं जाना होगा गोरखपुर– सुधाकर
नौतनवा के लिए खुशखबरी, सफारी लगेज के लिए नहीं जाना होगा गोरखपुर– सुधाकर
आई एन न्यूज नौतनवां डेस्क:
नौतनवा क्षेत्र के लोगों के लिए खुशखबरी है ब्रांडेड कंपनी सफारी का अटैची बैग (लगेज) नौतनवा कस्बे के गांधी चौक के पास ओम स्टोर्स सफारी लगेज शोरूम का भब्य उद्घाटन आज गोरखपुर के प्रतिष्ठित व्यवसायी , समाजसेवी गिरिजा शंकर जायसवाल ने रिबन काटकर किया ।
उद्घाटन अवसर पर नौतनवा नगर के तमाम प्रतिष्ठित व्यवसायी, समाजसेवी पत्रकार, राजनीतिक व्यक्ति मौजूद रहे। ओम स्टोर्स सफारी लगेज शोरूम के प्रोपराइटर सुधाकर जायसवाल ने कहा कि इस क्षेत्र के लोगों को ब्रांडेड कंपनी की लगेज के लिए गोरखपुर जैसे शहर का रुख करना पड़ता था लेकिन इस शोरूम की खुलने से गोरखपुर से अच्छा सामान यहां प्राप्त होगा। सस्ती कीमत पर गारंटी सहित ब्रांडेड सामान प्राप्त होगा।
महाराजगंज–उत्तर प्रदेश।