ब्लॉक प्रमुख प्रकरण, पुलिस क्षेत्राधिकारी बोले-
ब्लॉक प्रमुख प्रकरण में नया मोड़, पुलिस क्षेत्राधिकारी बोले-
ब्लॉक प्रमुख नौतनवा के खिलाफ दर्ज मुकदमा से वैश्य समाज में आक्रोश।
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
नौतनवा विकासखंड के ब्लॉक प्रमुख राकेश मद्धेशिया के विरुद्ध दर्ज मुकदमे के मामले में अब नया मोड़ आ गया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी नौतनवा जयप्रकाश त्रिपाठी का कहना है कि इस प्रकरण मे पूरे गंभीरता से जांच हो रही है दोषी व्यक्ति के विरुद्ध ही कार्रवाई होगी।
बता दे कि कस्बे के वार्ड नंबर 13 महेंद्र नगर में स्थित पेट्रोल पंप के सामने मद्धेशिया वैश्य समाज का निर्माणाधीन धर्मशाला में एक अन्य व्यक्ति द्वारा अवरोध उत्पन्न के बाद हुए विवाद में पुलिस ने आंख मूदकर मुकदमा दर्ज कर लिया। इस मामले में पुलिस ने यह भी जानने का प्रयास नहीं किया कि उक्त विवाद में जिनके नाम आए हैं क्या वह मौके पर मौजूद थे? इस मामले को लेकर पुलिस की कड़ी आलोचना हो रही है।
इधर क्षेत्राधिकारी नौतनवा जयप्रकाश त्रिपाठी ने इंडो नेपाल न्यूज़ को बताया कि ब्लॉक प्रमुख राकेश मद्धेशिया के विरुद्ध दर्ज मुकदमे के मामले में पूरी निष्पक्षता से जांच हो रही है। दोषी व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई होगी।
महाराजगंज –उत्तर प्रदेश।