संचारी रोग नियंत्रण को लेकर बच्चो ने निकाली जागरुकता रैली
संचारी रोग नियंत्रण को लेकर बच्चो ने निकाली जागरुकता रैली
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
नौतनवां नगर में स्थित प्राथमिक विद्यालय प्रथम के बच्चों द्वारा संचारी रोग नियंत्रण को लेकर एक जागरुकता रैली निकाली गयी।
उक्त जागरुकता रैली को नौतनवां नगर पालिका अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी व नौतनवा ब्लाक प्रमुख राकेश मद्धेशिया ने हरी झंडी दिखाकर विद्यालय परिसर से रवाना किया।
इस अवसर पर लोगों को जागरूक करते हुए पालिका अध्यक्ष श्री त्रिपाठी ने कहा कि साफ-सफाई तथा व्यक्तिगत स्वच्छता अपनाकर संचारी रोगों पर नियंत्रण पायी जा सकती है, आप सभी से अपील है कि अपने घर के आस पास स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने का कार्य करें।
रैली में मुख्य रूप से डॉ.राकेश कुमार सिंह, डॉ.सुरेंद्र कुमार, धर्मेन्द्र शाही, बीपीएम हरिनाथ यादव, सफीकुर्रहमान, एएनएम दुर्गावती यादव सहित विद्यालय के शिक्षक और आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सहायिका सामिल रहीं।
महाराजगंज –उत्तर प्रदेश।