भारी मात्रा मे शराब बरामद,दो गिरफतार
गोरखपुर
शनिवार की रात्रि 22.30 बजे यसटीएफ गोरखपुर यूनिट को गोरखपुर – वाराणसी हाईवे पर थाना गगहा क्षेत्र में 2 अभियुक्तो को गिरफ्तार करते हुए एक डीसीएम ट्रक में लोड 188पेटी (9024बोतल ) अवैध शराब जिसका अनुमानित मूल्य लगभग पंद्रह लाख रूपये है बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई ।गिरफ्तार अभियुक्तगण राकेश पाल पुत्र रामकृष्ण पाल निवासी दुराना अम्बाला हरियाणा । 2-बलजिंदर सिंह पुत्र गुरमेल सिंह नि सकराज थाना गर्दीवाला होशियारपुर पंजाब । बरामदगी—एक डीसीएम ट्रक न. HR 37D62622- 188 पेटी(9024बोतल) अवैध शराब /व्हिस्की जिसका अनुमानित मूल्य लगभग पंद्रह लाख रुपये है तथा मेड फ़ॉर ओनली इन पंजाब अंकित है 3- 120 बोरी प्लास्टर ऑफ़ पेरिस जिसके नीचे छुपाकर अवैध शराब को रखा गया था। और टीम ने 4- 3 मोबाइल फ़ोन भी बरामद किया है ।