नेपाल: चितवन में भूस्खलन से दो बसे त्रिशूली नदी में गिरीं, 60 यात्री लापता
नेपाल: चितवन में भूस्खलन से दो बसे त्रिशूली नदी में गिरीं, 60 यात्री लापता
आई एन न्यूज नेपाल डेस्क:
चितवन के पास नारायणगढ़-मुगलिन रोड पर सिमलताल में हुए भूस्खलन की चपेट में आने के बाद दो बसें त्रिशूली नदी में गिर गई हैं। इन बसों में ड्राइवर समेत करीब 65 यात्री सवार होने का अनुमान है।
चितवन के प्रमुख् जिला अधिकारी इंद्रदेव यादव ने नेपाली मीडिया को बताया कि घटना आज सुबह करीब साढ़े तीन बजे हुई जब बीरगंज से काठमांडू की ओर आ रही बागमती प्रदेश नंबर 1516 एंजेल डीलक्स बस और काठमांडू से गौर जा रही अज्ञात नंबर की गणपति डीलक्स बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गईं। यह दुर्घटना भरतपुर मेट्रोपॉलिटन सिटी वार्ड सिमलताल में भूस्खलन के कारण हुई।
मुख्य जिला अधिकारी यादव ने बताया कि गौर जाने वाली बस में 41 और काठमांडू आने वाली बस में 24 यात्री थे। हालांकि, यात्रियों का सटीक विवरण अभी तक ज्ञात नहीं है और बसों तथा यात्रियों की स्थिति अज्ञात है। उन्होंने कहा, ‘हम घटनास्थल पर हैं। भूस्खलन से बचते हुए सर्च ऑपरेशन जारी है।’
जिला पुलिस कार्यालय चितवन ने बताया कि खोज और बचाव के लिए 75 लोगों की एक टीम तैनात की गई है और त्रिशूली नदी में बसों की तलाश के लिए गोताखोरों को भी भेजा गया है। (नेपाल सूत्र)