गोंडा-मनकापुर रेलखंड पर चंडीगढ़ एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतरे, तीन की मौत,14 घायल
गोंडा-मनकापुर रेलखंड पर चंडीगढ़ एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतरे, तीन की मौत,14 घायल
आई एन न्यूज गोंडा डेस्क: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में गोंडा-मनकापुर रेलखंड के बीच एक बड़ा रेल हादसा हुआ है। चंडीगढ़ से गोरखपुर जा रही 15904 डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और 14 लोग घायल हो गए हैं। यह हादसा मोतीगंज थाना क्षेत्र के पिकौरा गांव के पास हुआ। हादसा तड़के पौने तीन बजे हुआ जब ट्रेन के दो डिब्बे बेपटरी हो गए, इसके बाद अन्य 12 डिब्बे भी पलट गए। घटना के तुरंत बाद स्थानीय प्रशासन और रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना का संज्ञान लिया है और अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने और घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।
घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। रेलवे की ओर से राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहा है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं ताकि यात्री और उनके परिजन जानकारी प्राप्त कर सकें। हादसे के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है और कई ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया है।
अधिकारियों ने कहा है कि जल्द ही पटरी की मरम्मत का काम पूरा किया जाएगा और रेल सेवा को बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं।