पाक कोर्ट ने सुनाई कुलभूषण जाधव को मौत की सजा जासूसी का आरोप –

पाक कोर्ट ने सुनाई कुलभूषण जाधव को मौत की सजा जासूसी का आरोप ——-
कुलभूषण यादव को पिछले वर्ष 3 मार्च, 2016 को बलूचिस्तान से गिरफ्तार किया गया।
पाकिस्तान ने सोमवार को कथित भारतीय रॉ एजेंट और पूर्व नौसैनिक अधिकारी कुलभूषण यादव को सजा-ए-मौत की सजा सुनाई है। कुलभूषण यादव पर पाकिस्तान में जासूसी करने का आरोप था। कुलभूषण यादव को पिछले वर्ष 3 मार्च, 2016 को बलूचिस्तान से गिरफ्तार किया गया था। वहीं विदेश मंत्रालय ने कुलभूषण की फांसी की सजा का विरोध किया है। विदेश मंत्रालय ने पाक उच्चायुक्त अब्दुल बासित को इस मसले पर तलब भी किया है।
पाकिस्तान की इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘पाकिस्तानी आर्मी ऐक्ट (PAA) के तहत जासूस को फील्ड जनरल कोर्ट मार्शल (FGCM) द्वारा मौत की सजा दी गई थी। आज आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा ने उसकी मौत की सजा पर मुहर लगा दी है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे