नौतनवा: बचपन ए प्ले स्कूल व ए बी इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने मनाया मित्रता दिवस

नौतनवा: बचपन ए प्ले स्कूल व ए बी इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने मनाया मित्रता दिवस

नौतनवा: बचपन ए प्ले स्कूल व ए बी इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने मनाया मित्रता दिवस
नौतनवा: बचपन ए प्ले स्कूल व ए बी इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने मनाया मित्रता दिवसनौतनवा: बचपन ए प्ले स्कूल व ए बी इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने मनाया मित्रता दिवसआई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
नौतनवा के बचपन ए प्ले स्कूल और ए बी इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों ने (Friendship Day) मित्रता दिवस बड़े उत्साह और खुशी के साथ मनाया। इस अवसर पर बच्चों को दोस्ती का महत्व और उसके सही मायने सिखाए गए।
स्कूल कि डायरेक्टर अंजली त्रिपाठी ने सभी को मित्रता दिवस की बधाई दी और बच्चों को अच्छे दोस्त बनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा, “संगत का हमारे जीवन पर बहुत बड़ा असर पड़ता है, और अच्छे दोस्तों का साथ हमें सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ने में मदद करता है।”
बच्चों ने अपने दोस्तों को बैंड बांधा और पेड़-पौधों को भी अपना दोस्त बनाकर उनकी रक्षा का संकल्प लिया। पालतू जानवरों से भी बच्चों ने दोस्ती की और उन्हें प्यार व देखभाल का वादा किया। इसके अलावा, बच्चों को किताबों से भी दोस्ती करने के लिए प्रेरित किया गया। उन्हें बताया गया कि किताबें हमारी सबसे अच्छी और सच्ची मित्र होती हैं, जो हमें ज्ञान और मार्गदर्शन प्रदान करती हैं।
बच्चों में पार्थवी, वासु, आरोही, कृशा, सार्थक, सूर्यांश, रेयांश, अविका, अयांश, आयुष्मान, आर्या आदि शामिल थे। बच्चों ने डायरेक्टर अंजली को बैंड बांधकर उपहार और आशीर्वाद प्राप्त किया। इस तरह के आयोजनों से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है और वे हंसते-खेलते बहुत कुछ सीखते हैं। बता दे कि इस कार्यक्रम ने बच्चों के जीवन में दोस्ती के महत्व को बढ़ाया और उन्हें समाज में अच्छे और सच्चे दोस्त बनाने के लिए प्रेरित किया।
महाराजगंज– उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे